9 Sept 2020

Right step class glaze pdf in hindi

 

Right step


* Right step क्या है ?

* हमारे डायरेक्टर सर  सर ने Right step class क्यों रखा ।

* किसी भी क्षेत्र में कामयाब होने के मुख्य रूप से 3 चीज की जरूरत है

1 उदाहरण (20%)

2 गुरू (20%)

3 खुद का मेहनत (60%)

* Income किसे कहते है।

अपनी कला गुण को बेचकर या किसी के यहां काम करने पर उसके बदले जो पैसा मिलता है उसे Income कहते है।

* Income 3 प्रकार के होते हैं।

1 Liniar income (सिमित आय)

2 Lavarrage income (असीमित आय)

3 roylity income (आधिकारिक आय)


* Liniar income :- अपने समय को बेचकर या किसी काम को करके जो फिक्स पैसा कमाते है उसे  Liniar income कहते है।

Ex :- मजदूर, नौकरी,


* Lavrage income :- अपने समय के साथ किसी के समय को गुणा करके जो असीमित पैसा कमाते है उसे Lavrage income कहते है।

Ex :- ठिकदार, कंपनी का मालिक


* Roylity income :- एक बार किसी काम को करने के बाद उस काम से बार बार पैसा आते रहे उसे Roylity income कहते हैं।

Ex:- Singer, Writer,Scientist

इस दुनिया में मुख्यत चार प्रकार से लोग पैसा कमाते है।

1 नौकरी

2 स्यवरोजगर

3 पैसे से पैसा

4 बिजनेस 


* नौकरी :- अपनी कला गुण को बेचकर या किसी के अंदर में रहकर जो पैसा कमाते है उसे नौकरी कहते है।

Job :- joining other business


नौकरी भारत में 1960 में ईस्ट इंडिया कंपनी लाई थी  शुरू में लोग खेती ज्यादा करते थे इसलिए नौकरी करना नहीं चाहते थे उस समय लोगों को जबदस्ती नौकरी करने के लिए के जाया जाता था, धीरे धीरे उनका आर्थिक स्थिति सुधारने के बाद नौकरी में जाने लगे।


हर क्षेत्र में हर चीज का 3 दौर होता है।

1 शुरुआती दौर

2 प्रसिद्धि दौर

3 प्रतियोगिता दौर

आज नौकरी प्रतियोगिता दौर में पहुंच चुकी है जिसके लिए आज नौकरी करने के लिए मुख्य रूप से 3 चीज की जरूरत होती है।

1 Education

2 Duration

3 Relation


2 स्यवरोजगार :- 

किसी कला गुण को सीखकर उस काम को करके पैसा कमाते है और उस काम को हमारे सिवा कोई और नहीं कर सकता है उसे स्यंवरोंगार कहते है


* स्यंवरोजगार 2 प्रकार के होते है।


1 जाति पेशावर

2 शिक्षा पेशावर


3 पैसे से पैसा :- पैसा से पैसा कमाने के लिए इन चीजों की जरूरत पड़ती है।

1 बड़ा पैसा

2 दबंगई

3 अच्छा व्यवहार


4 बिजनेस :- अपनी बातों से किसी वस्तु का आदान प्रदान या वस्तु के बदले पैसा का आदान प्रदान करना बिजनेस कहलाता है।

* बिजनेस मुख्यत चार प्रकार से किया जाता है

1 फैक्ट्री खोलकर

2 फ्रेंचाइजी खोलकर

3 Image बेचकर

4 Direct selling करके


* फैक्ट्री खोलकर करने के लिए क्या क्या चीज की जरूरत है 

बड़ा पैसा

कच्चा माल

जमीन

दबंगई


*  फ्रेंचायजी :- किसी कंपनी के मुख्य शाखा से निकली हुई एक ऐसी शाखा जो कंपनी से दूर उसी नियम कानून पे चलता है उसे फ्रेंचायजी कहते है।


* फ्रेंचायजी खोलकर बिजनेस करने के लिए :- 

कंपनी के प्रोडक्ट का जानकारी

जमीन

ईमानदारी

बड़ा पैसा

दबंगई


* Direct selling :-  

वैसे क्षेत्र जिसमें काम समय में कम पैसा लगाकर  बड़ा पैसा कमा सकते है उसे Direct selling कहते है।


* Direct selling manufacture to customer के सिद्धांत पर काम करती है।


* नौकरी और बिजनेस में क्या अंतर है।

नौकरी :- 

नौकरी करके Liniar income karte hai

नौकरी करके time freedom money freedom नही कर सकते हैं।

नौकरी करके अपने परिवार को 5 खूबसूरत जगह पे नहीं घुमा सकते है।

नौकरी करने वाली के लिए Sundayपूनम की चांद की तरह होता है।

नौकरी करने वाले lunch के पीछे भागता है


* बिजनेस:- 

बिजनेस करने वाले Lavrage income karte है

बिजनेस करने वाले time freedom money freedom करते है

बिजनेस करके अपने परिवार को जब चाहे तब 5 खूबसूरत जगह पे घुमा सकते है

बिजनेस करने वाले के लिए हर दिन Sunday की तरह होता है।

बिजनेस करने वाला life के पीछे भागता है।

         

👉👉👉👉

👇👇👇👇👇👇

                   By :- Raj Aryan 😎😎😎

Motivational quotes for students to work hard in hindi

" असलफता एक चुनौती हैं इसे स्वीकार करो क्या कमी रह गई देखो और सुधार करो बिना कुछ किए जय जयकार नहीं होती कोशिश करने वालो की कभी हार नही ...