10 Oct 2020

You can not change your future

 You can not change your future if you can change your habbit so change your future.

आप अपने भविष्य को नही बदल सकते हैं लेकिन अगर आप अपने आदत को बदल लेते हैं तो उसकी वजह से आप अपने भविष्य को जरूर बदल लेगे ।



एक आदत की वजह से ईसान का पुरा जीवन बदल जाता हैं आप अपने जीवन में कभी कामयाब नहीं होगा, जब सूरज आपको जायेगा। इसलिए अगर आप अपने जीवन में कामयाब होना चाहते हैं तो सूरज को जगाने की आदत डाला। 



Good habits is your good future । one habit change your life. 


12 Sept 2020

Protect your massage pdf hindi in glaze ||

 Protect your massage






Good morning to all of you


Without a good listener there is a no good speaker


बिना अच्छे श्रोताओ के अच्छे वक्ता नही बन सकते है।


मेरा नाम ...... है मैं ग्लेज ट्रेडिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में मास्टर लेवल पे काम करता हु।


आप ग्लेज में क्यो काम करते है,आपके पास कुछ सपने होंगे 

जैसे :- बड़ा गाड़ी,बड़ा बंगला,अच्छा माहौल पर्सनॅलिटी डेवलोपमेन्ट, इत्यादि। yes or no।


आप यह सपना कब पूरा कर पाएंगे।

जब आप बड़ा पैसा कमाएंगे।


आप बड़ा पैसा कब कमाएंगे,

जब हमारा time multiply होगा।

हमारा time multyply कब होगा

जब आपके पास बहुत बड़ी टीम होगी।


और बड़ी सेल्स टीम कब होगी, जब आप एक सही फाउंडेशन रखेंगे। 

क्योकि कोई भी बड़ी इमारत तभी मजबूत होती है जब उसका नीव मजबूत होता है।

तो चलिए आज हम बात करते है कि सही फाउंडेशन यानी नीव की बात करते है।


इस बिज़नेस में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण आप खुद होते है।कौन है जो आपकी टीम devlop करना चाहता है।आप?


बिल्कुल दोस्तो आप ही है उस इमारत की पहली ईट है जिसके मजबूत होने से आपके जो भी सपने है वो पूरे होंगे।


इसके बाद जो भी ईट लगेगी वो आपके फ़ोटो कॉपी होंगे।यानी उस इमारत में अब जो भी ईट लगेगी उसके आप मास्टर कॉपी है।

किसी भी इमारत में एक साइज की ईंट लगी होती है अगर ईट का साइज अलग अलग होगा तो इमारत मजबूत नही होगी।yes or no?


ठीक उसी तरह से हमारा बिज़नेस नकल के सिद्धांत पे काम करता है आप अगर अपना टीम devlop करना चाहते है तो सबसे पहले आपको अपने आप को देखना होगा कि आप कैसे है क्योंकि नीचे वही होगा जैसा आप है।


आपका सेल टीम कैसा होगा ये आप के ऊपर depend करता है क्योंकि उसका master copy आप ही है।


आप सोचिये की future में आप कैसा सेल टीम चाहते है



​आपकी सेल सेल टीम में जितना भी लोग है वो अच्छे से ट्रेनिंग क्लास ले।

​सभी लोग ज्यादा से ज्यादा direct मारे।

​ज्यादा से ज्यादा product सेल करे और खुद से इस्तेमाल करे।

​सभी लोग आपका meeting, training program अटैंड करे।

​आपकी टीम में आपस मे प्यार हो।

​आपकी टीम में funding या finiance न हो।

​आपकी टीम में लोग ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाए और अपनी life को change करे।


अगर आप ये सब अपने टीम में चाहते है तो सबसे पहले ये सब आपको अपने अंदर पैदा करना होगा।


क्यो? 


क्योकि आप उसके मास्टर कॉपी है आप जो करेंगे वो आपके टीम में dublicate होगा।


तो चलिये आज हम बात करते है कि एक मास्टर कॉपी कैसे तैयार होता है और उसे किन-किन बातों का ध्यान रखना पड़ता है।


तो आज मैं आपको बताऊंगा की एक बेहतरीन मास्टर कॉपी कैसे बन सकते है। उस मास्टर कॉपी में कौन-कौन quality होना चाहिए , क्या-क्या उन्में होना चाहिए और क्या-क्या उनमे बिल्कुल नही होना चाहिए।


हम इस बिज़नेस में लोगो को direction से कम और action से ज्यादा समझाते है। क्योकि


Action have more sound than speaking


एक्शन में बोलने से ज्यादा शक्ति होता है।


Ex :- पिकनिक मनाने वाला story


अगर आप चाहते है कि आप अपना एक्शन को ठीक ना करे,और आपका टीम सभी काम ठीक से करे तो sorry दोस्तो कोई ट्रेनिंग क्लास काम नही आने वाली है। क्योकि सबसे पहले आपको आपका एक्शन ठीक करना पड़ेगा।

आपको अगर कोई एक्शन करना है तो सबसे पहले आपको अपने massage को देखना होगा।


आपके एक्शन से क्या massage आपके नीचे  जा रहा है इसलिए इस क्लास को रखा गया है जिसका नाम :- प्रोटेक्ट योर मैसेज


तो अपना मैसेज प्रोटेक्ट करिये क्योकि आपके massage से बहुत सारे लोग सीखने वाले है। जब कभी भी आप कोई एक्शन ले तो पहले चेक करें कि आप अपना downline को क्या massage दे रहे है। 


मैसेज किसे कहते है

अपनी बातों को किसी दूसरे व्यक्ति के पास जिस माध्यम से पहुचाते हैं उसे massage कहते है।


​मैसेज मुख्यत तीन प्रकार से भेजते है

​बोलकर

​लिखकर

​इसारो-इसारे मे


हम शुरू से बात करते है


​protect your massage at the time of list

      (लिस्ट बनाते समय किन-किन बातों पर ध्यान देना 

      चाहिए)

​लिस्ट हमे apline के साथ बनाना चाहिए।

​लिस्ट कम-से-कम 100 लोगो को बनाना चाहिए

​लिस्ट हमे शांत माहौल में बनाना चाहिए

​लिस्ट हमे साफ-सुथरा बनाना चाहिए

​लिस्ट हमे 18-40 वर्ष के लोगो का बनाना चाहिए

​लिस्ट हमे hot market और warm market से ज्यादा बनाना चाहिए

​लिस्ट हमें dress coart में बनाना चाहिए

​लिस्ट बनाते समय लोगो के बारे में पूरा जानकारी होना चाहिए


2    protact your massage at the time of 

      Approach

      (अप्रोच करते समय किन-किन बातों पर धयान 

       देना चाहिए)

​अप्रोचिंग करते समय हमें dress coart में रहना चाहिए

​अप्रोचिंग हमे siniour अपलाइन के साथ करना चाहिए

​अप्रोचिंग हमे शांत माहौल में करना चाहिए

​अप्रोचिंग हमे अकेले में नही करना चाहिए

​अप्रोचिंग करते समय गेस्ट के माता-पिता से बात करना चाहिए

​अप्रोचिंग करते समय गेस्ट से रिक्वेस्ट नही करना चाहिए

​अप्रोचिंग हमे 18-40 वर्ष के लोगो को करना चाहिए

​अप्रोचिंग हमे खुश रहकर करना चाहिए

​अप्रोचिंग करते समय positive सोच और high energy होना चाहिए

​अप्रोचिंग करते समय पैसा और document के बारे में पूर्ण जानकारी दे।

​अप्रोचिंग करते समय Time और जगह अपनी अनुसार तय करे।

3.   protact your massage at the time of 

      Receiving

       (गेस्ट को रिसीव करते समय किन-किन बातों पर 

       ध्यान देना चाहिए)

​रिसिविंग करने से पहले गेस्ट के बारे में सीनियर को पूरा जानकारी देना चाहिए

​रिसिविंग हमे ड्रेस कोर्ट में करना चाहिए

​रिसिविंग करते समय upline का ड्रेस कोर्ट downline के ड्रेस कोर्ट से अच्छा होना चाहिए

​रिसिविंग करते समय पैसा और document की जानकारी ले ले।

​रिसिविंग हमे सीनियर के साथ करना चाहिए

​रिसिविंग करते समय गेस्ट को सीनियर के प्रति जबरदस्त uperhandset लगाना चाहिए

​रिसिविंग करते समय जैसा गेस्ट हो उसी अनुसार सीनियर को ले जाए

​रिसिविंग करते समय अपने अंदर external changing लाना चाहिए


4.   Protect your massage at the time of BEC                             

      Seminar

    (B e c सेमिनार ले जाते समय किन-किन बातों पर     

     ध्यान देना चाहिए)

​सेमिनार ले जाने से पहले अपने रूम पर document चेक कर लेना चाहिए

​हमे अपने गेस्ट को समय से पहले सेमिनार ले जाना चाहिए 

​हमे अपने गेस्ट को भगा-भगा कर सेमिनार नही ले जाना चाहिए

​हमे अपने गेस्ट को ड्रेस कोर्ट में सेमिनार ले जाना चाहिए

​सेमिनार ले जाते समय office और सेमिनार लेने वाले सर का जबरदस्त uperhandest लगाना चाहिए

​हमे अपने गेस्ट को सेमिनार दिखाने के लिए लाइन में लगवाना चाहिए

​सेमिनार ले जाने से पहले गेस्ट को फ्रेश करवाना चाहिए

5.    Protect your massage at the time of  

      Closing

     (क्लोजिंग करते समय किन-किन बातों पर धयान 

     देना चाहिए)

​क्लोजिंग हमे सबसे पहले खुद से करना चाहिए

​गेस्ट के भाषा अनुसार सीनियर से क्लोजिंग करवाना चाहिए

​अगर आपसे गेस्ट न समझे तो uhs लगाकर अपने सीनियर से क्लोजिंग करवाये।

​क्लोजिंग हमे शांत माहौल में करना चाहिए

​क्लोजिंग करते समय हमें गेस्ट के बातो को अच्छे तरह से सुनना चाहिए

​क्लोजिंग करने से पहले उसके upline से गेस्ट के बारे में पूरा जानकारी लेने चाहिए।

6.    Protect your massage at the time of 

       Cellform

     (सेल्फोर्म भरते समय किन-किन बातों पर धयान 

      देना चाहिए)

​सेल्फोर्म भरवाने से पहले सेल्फोर्म के प्रति जबरदस्त अपरहैंडसेट लगाना चाहिए

​सेल्फोर्म गेस्ट से ही भरवाना चाहिए

​सेल्फोर्म शांत जगह पे भरवाए।

​सेल्फोर्म लाइन लगवाकर दिलवाना चाहिए

​सेल्फोर्म को अछि तरह से पढ़वा लेना चाहिए

​सेल्फोर्म भरते समय overwriting नही होना चाहिए

​सेल्फोर्म हमे बॉल पेन से भरना चाहिए

7.     Protect your massage at the time of 

       Verification

       (वेरिफिकेशन करते समय किन-किन बातों पर 

        ध्यान देना चाहिए)

​वेरिफिकेशन करवाने से पहले सेल फॉर्म अछि तरह से चेक कर ले

​वेरिफिकेशन करवाने से पहले वेरिफिकेशन करने वाले सर के प्रति जबरदस्त अपरहैंडसेट लगाना चाहिए

​वेरिफिकेशन करवाने से पहले गेस्ट का मोबाइल ऑफ करवा देना चाहिए

​वेरिफिकेशन हमें लाइन में लगवाकर करवाना चाहिए

​वेरिफिकेशन रूम में पूछकर जाना चाहिए

​वेरिफिकेशन रूम के प्रति जबरदस्त अपरहैंडसेट लगाना चाहिए

 8.  Protect your massage at the time of 

       Followup

       (फ़ॉलोवप करते समय किन-किन बातों पर धयान 

       देना चाहिए।)

​फ़ॉलोवाप हमे खुद से करना चाहिए

​फॉलोअप हमे काम-से-कम 1 सप्ताह तक करना चाहिए

​हमे गेस्ट को आरामदायक माहौल देना चाहिए

​हमे गेस्ट का जो जरूरी का सामान है खुद से देना चाहिए

​फ़ॉलोवाप करते समय हमें उसके देख -रेख की जानकारी होना चाहिए

​गेस्ट को नया cd के साथ नही छोड़ना चाहिए

​फ़ॉलोवाप करते समय धीरे धीरे कंपनी, ट्रैनिंग क्लास का जानकारी देना चाहिए

​गेस्ट को धीरे -धीरे अपने कल्चर में लाना चाहिए

​फ़ॉलोवाप करते समय हमें उसके घरवाले से रिलेशन बनाना चाहिए

​फ़ॉलोवाप करते समय सीनियर के प्रति जबरदस्त अपरहैंडसेट लगाना चाहिए

9.    Protact your massage at the time of 

       Funding

       Funding - रुपया- पैसा

    

    Funding दो प्रकार के होते है।

​No funding - अपने गेस्ट के ऊपर पैसा खर्च नही करना चाहिए

​No finiancy - अपने रिस्क पर गेस्ट को पैसा नही दिलवाना चाहिए।

10.  Protact your massage at the time of 

       Gifting


     Gifting दो प्रकार के होते है

​Healthy gifting - अपना गेस्ट किसी और को गिफ्ट (देना) नही चाहिए।

​unheaithy gifting - 1 गांव से 1 ही लाइन रखना चाहिए।

11.  Protact your massage at the time of 

       Callculation


     हमे टीम में कैल्कुलेसन नही करना चाहिए।

     समस्या का समाधान खोजना चाहिए

     कोई भी समयस्या को फैलाना नही चाहिए

     सीनियर के बारे में शिकायत नही करना चाहिए

     आपस मे प्यार से रहना चाहिए

     टीम में किसी भी प्रकार का समस्या होने पर डायरेक्ट  

     अपने सीनियर से बताए।




       👇👇👇👇👇👇👇👇👇

            👉👉👉Credit by - Raj aryan

9 Sept 2020

Right step class glaze pdf in hindi

 

Right step


* Right step क्या है ?

* हमारे डायरेक्टर सर  सर ने Right step class क्यों रखा ।

* किसी भी क्षेत्र में कामयाब होने के मुख्य रूप से 3 चीज की जरूरत है

1 उदाहरण (20%)

2 गुरू (20%)

3 खुद का मेहनत (60%)

* Income किसे कहते है।

अपनी कला गुण को बेचकर या किसी के यहां काम करने पर उसके बदले जो पैसा मिलता है उसे Income कहते है।

* Income 3 प्रकार के होते हैं।

1 Liniar income (सिमित आय)

2 Lavarrage income (असीमित आय)

3 roylity income (आधिकारिक आय)


* Liniar income :- अपने समय को बेचकर या किसी काम को करके जो फिक्स पैसा कमाते है उसे  Liniar income कहते है।

Ex :- मजदूर, नौकरी,


* Lavrage income :- अपने समय के साथ किसी के समय को गुणा करके जो असीमित पैसा कमाते है उसे Lavrage income कहते है।

Ex :- ठिकदार, कंपनी का मालिक


* Roylity income :- एक बार किसी काम को करने के बाद उस काम से बार बार पैसा आते रहे उसे Roylity income कहते हैं।

Ex:- Singer, Writer,Scientist

इस दुनिया में मुख्यत चार प्रकार से लोग पैसा कमाते है।

1 नौकरी

2 स्यवरोजगर

3 पैसे से पैसा

4 बिजनेस 


* नौकरी :- अपनी कला गुण को बेचकर या किसी के अंदर में रहकर जो पैसा कमाते है उसे नौकरी कहते है।

Job :- joining other business


नौकरी भारत में 1960 में ईस्ट इंडिया कंपनी लाई थी  शुरू में लोग खेती ज्यादा करते थे इसलिए नौकरी करना नहीं चाहते थे उस समय लोगों को जबदस्ती नौकरी करने के लिए के जाया जाता था, धीरे धीरे उनका आर्थिक स्थिति सुधारने के बाद नौकरी में जाने लगे।


हर क्षेत्र में हर चीज का 3 दौर होता है।

1 शुरुआती दौर

2 प्रसिद्धि दौर

3 प्रतियोगिता दौर

आज नौकरी प्रतियोगिता दौर में पहुंच चुकी है जिसके लिए आज नौकरी करने के लिए मुख्य रूप से 3 चीज की जरूरत होती है।

1 Education

2 Duration

3 Relation


2 स्यवरोजगार :- 

किसी कला गुण को सीखकर उस काम को करके पैसा कमाते है और उस काम को हमारे सिवा कोई और नहीं कर सकता है उसे स्यंवरोंगार कहते है


* स्यंवरोजगार 2 प्रकार के होते है।


1 जाति पेशावर

2 शिक्षा पेशावर


3 पैसे से पैसा :- पैसा से पैसा कमाने के लिए इन चीजों की जरूरत पड़ती है।

1 बड़ा पैसा

2 दबंगई

3 अच्छा व्यवहार


4 बिजनेस :- अपनी बातों से किसी वस्तु का आदान प्रदान या वस्तु के बदले पैसा का आदान प्रदान करना बिजनेस कहलाता है।

* बिजनेस मुख्यत चार प्रकार से किया जाता है

1 फैक्ट्री खोलकर

2 फ्रेंचाइजी खोलकर

3 Image बेचकर

4 Direct selling करके


* फैक्ट्री खोलकर करने के लिए क्या क्या चीज की जरूरत है 

बड़ा पैसा

कच्चा माल

जमीन

दबंगई


*  फ्रेंचायजी :- किसी कंपनी के मुख्य शाखा से निकली हुई एक ऐसी शाखा जो कंपनी से दूर उसी नियम कानून पे चलता है उसे फ्रेंचायजी कहते है।


* फ्रेंचायजी खोलकर बिजनेस करने के लिए :- 

कंपनी के प्रोडक्ट का जानकारी

जमीन

ईमानदारी

बड़ा पैसा

दबंगई


* Direct selling :-  

वैसे क्षेत्र जिसमें काम समय में कम पैसा लगाकर  बड़ा पैसा कमा सकते है उसे Direct selling कहते है।


* Direct selling manufacture to customer के सिद्धांत पर काम करती है।


* नौकरी और बिजनेस में क्या अंतर है।

नौकरी :- 

नौकरी करके Liniar income karte hai

नौकरी करके time freedom money freedom नही कर सकते हैं।

नौकरी करके अपने परिवार को 5 खूबसूरत जगह पे नहीं घुमा सकते है।

नौकरी करने वाली के लिए Sundayपूनम की चांद की तरह होता है।

नौकरी करने वाले lunch के पीछे भागता है


* बिजनेस:- 

बिजनेस करने वाले Lavrage income karte है

बिजनेस करने वाले time freedom money freedom करते है

बिजनेस करके अपने परिवार को जब चाहे तब 5 खूबसूरत जगह पे घुमा सकते है

बिजनेस करने वाले के लिए हर दिन Sunday की तरह होता है।

बिजनेस करने वाला life के पीछे भागता है।

         

👉👉👉👉

👇👇👇👇👇👇

                   By :- Raj Aryan 😎😎😎

29 Jul 2020

Motivation shayri

ना थके हैं पाव कभी नाही हिम्मत हारी है
हमने देखे है कई दौर और आज भी सफर जारी है।

25 Jul 2020

कुछ अनमोल वचन by raj Aryan motivation

जिंदा रहने के लिए जिस तरह हवा कि जरूरत है
उसी तरह आपको अगर सफल होना है आपको 
मोटिवेशन कि जरूरत होती है
मोटिवेशन 
कैसा मोटिवेशन
किसी काम को करने के को चीज आपको प्रेरित करता हो आपको जोश भरता हो वो आपके लिए मोटिवेशन है 


आप अगर सफल होते है हो उसका वजह आप है 
और अगर आप असफल होते है तो उसका भी वजह आप ही है न कि कोई और।


Your habbit is your future


भगवान आपको वो नहीं देता जो आपको अच्छा लगता है भगवान आपको वो देता है जो आपके लिए अच्छा है।







23 Jul 2020

अनमोल विचार raj Aryan motivation

Dusro ki soch se adhik kar 
Dikhana hi aapki asli safalta hai।

soch ko apni
Le jao shikhar tak
Ki uske aage sare
Sitare jhuk jaye
N banao apne safar ko
Kisi kashti ka mohtaj
Chalo is shan se ki 
Tufan bhi jhuk jaye.....
Raj Aryan Motivation 


21 Jul 2020

बेहतर सोच ही आपकी जीवन बदल सकती है।

इस दुनिया में सबसे अधिक ताकतवर चीज है तो वह सोच हैं कहा जाता है कि भगवान के बिना  एक
पत्ता भी नहीं हिल सकता है वैसे ही आप बिना सोचे इस
दुनिया में आप कुछ भी नहीं कर सकते है। 


    होकर मायूस न शाम की तरह ढलते रहिए
    जिंदगी एक भोर है सूरज की तरह निकलते रहिए
    ठहरोगे एक पैर पर तो थक जाओगे
    धीरे-धीरे ही सही मगर राह पर चलते रहिए



अपनी तुलना किसी से मत करो। Raj Aryan motivation

 Aap apna tulna kisi se na kare Is duniya me aap khas ho Jo aap kar sakte hai woh kisi ka bap bhi nhi kar sakta hai.aap jaisa Es duniya me bhagwan ne kisi aur Ko banaya hi nhi hai.jab aap paida hue the tab se aapko bhagvan ne sabse alag banaya hai to fir kisi se aap apni tulna kyo karte hai । 
Jis tarah suraj aur chand ki tulna nahi ki ja sakti hai dono apne apne jagah pe perfect hai usi tarah aap khas hai 

Motivational Quets | Raj Aryan motivation

 आप अगर अपने लाइफ में कुछ भी मंजिल को पाना चाहते है तो लोग क्या कह रहे हैं उस पर ध्यान मत दीजिए लोग का अगर सुनिएगा तो कभी भी अपने लाइफ में कुछ नहीं कर पाएंगे।आप अच्छा करेंगे फिर भी लोग बोलेंगे, आप बुरा करेंगे फिर भी लोग बोलेंगे,आप अगर कुछ नहीं भी करते है ऐसे ही बैठे रहते है फिर भी लोग बोलेंगे । लोगों का काम ही है बोलना इसलिए लोगों के अनुसार मत चलिए सुनिए सबकी लेकिन फैसला अपना लेकर ही कोई काम कीजिए




अभी जिसको जो कहना है कहने दो
अपना क्या जाता है 
ये वक्त वक्त की बात है 
और वक्त सबका आता है

       Raj Aryan motivation

Don't Compare yourself | Motivational quotes

आप जो है अपनी आदत कि वजह से है मै जो हूं अपनी आदत कि वजह से हूं इसलिए अपने आप को कभी किसी से तुलना मत कीजिए you are unique।

Aap apne future ko change nahi kar sakte hai lekin agar aap apne me apne habbit ko change kar lete hai to apne future ko jaroor badal sakte hai
Raj Aryan motivation

Motivational quotes for students to work hard in hindi

" असलफता एक चुनौती हैं इसे स्वीकार करो क्या कमी रह गई देखो और सुधार करो बिना कुछ किए जय जयकार नहीं होती कोशिश करने वालो की कभी हार नही ...