9 Sept 2020

Right step class glaze pdf in hindi

 

Right step


* Right step क्या है ?

* हमारे डायरेक्टर सर  सर ने Right step class क्यों रखा ।

* किसी भी क्षेत्र में कामयाब होने के मुख्य रूप से 3 चीज की जरूरत है

1 उदाहरण (20%)

2 गुरू (20%)

3 खुद का मेहनत (60%)

* Income किसे कहते है।

अपनी कला गुण को बेचकर या किसी के यहां काम करने पर उसके बदले जो पैसा मिलता है उसे Income कहते है।

* Income 3 प्रकार के होते हैं।

1 Liniar income (सिमित आय)

2 Lavarrage income (असीमित आय)

3 roylity income (आधिकारिक आय)


* Liniar income :- अपने समय को बेचकर या किसी काम को करके जो फिक्स पैसा कमाते है उसे  Liniar income कहते है।

Ex :- मजदूर, नौकरी,


* Lavrage income :- अपने समय के साथ किसी के समय को गुणा करके जो असीमित पैसा कमाते है उसे Lavrage income कहते है।

Ex :- ठिकदार, कंपनी का मालिक


* Roylity income :- एक बार किसी काम को करने के बाद उस काम से बार बार पैसा आते रहे उसे Roylity income कहते हैं।

Ex:- Singer, Writer,Scientist

इस दुनिया में मुख्यत चार प्रकार से लोग पैसा कमाते है।

1 नौकरी

2 स्यवरोजगर

3 पैसे से पैसा

4 बिजनेस 


* नौकरी :- अपनी कला गुण को बेचकर या किसी के अंदर में रहकर जो पैसा कमाते है उसे नौकरी कहते है।

Job :- joining other business


नौकरी भारत में 1960 में ईस्ट इंडिया कंपनी लाई थी  शुरू में लोग खेती ज्यादा करते थे इसलिए नौकरी करना नहीं चाहते थे उस समय लोगों को जबदस्ती नौकरी करने के लिए के जाया जाता था, धीरे धीरे उनका आर्थिक स्थिति सुधारने के बाद नौकरी में जाने लगे।


हर क्षेत्र में हर चीज का 3 दौर होता है।

1 शुरुआती दौर

2 प्रसिद्धि दौर

3 प्रतियोगिता दौर

आज नौकरी प्रतियोगिता दौर में पहुंच चुकी है जिसके लिए आज नौकरी करने के लिए मुख्य रूप से 3 चीज की जरूरत होती है।

1 Education

2 Duration

3 Relation


2 स्यवरोजगार :- 

किसी कला गुण को सीखकर उस काम को करके पैसा कमाते है और उस काम को हमारे सिवा कोई और नहीं कर सकता है उसे स्यंवरोंगार कहते है


* स्यंवरोजगार 2 प्रकार के होते है।


1 जाति पेशावर

2 शिक्षा पेशावर


3 पैसे से पैसा :- पैसा से पैसा कमाने के लिए इन चीजों की जरूरत पड़ती है।

1 बड़ा पैसा

2 दबंगई

3 अच्छा व्यवहार


4 बिजनेस :- अपनी बातों से किसी वस्तु का आदान प्रदान या वस्तु के बदले पैसा का आदान प्रदान करना बिजनेस कहलाता है।

* बिजनेस मुख्यत चार प्रकार से किया जाता है

1 फैक्ट्री खोलकर

2 फ्रेंचाइजी खोलकर

3 Image बेचकर

4 Direct selling करके


* फैक्ट्री खोलकर करने के लिए क्या क्या चीज की जरूरत है 

बड़ा पैसा

कच्चा माल

जमीन

दबंगई


*  फ्रेंचायजी :- किसी कंपनी के मुख्य शाखा से निकली हुई एक ऐसी शाखा जो कंपनी से दूर उसी नियम कानून पे चलता है उसे फ्रेंचायजी कहते है।


* फ्रेंचायजी खोलकर बिजनेस करने के लिए :- 

कंपनी के प्रोडक्ट का जानकारी

जमीन

ईमानदारी

बड़ा पैसा

दबंगई


* Direct selling :-  

वैसे क्षेत्र जिसमें काम समय में कम पैसा लगाकर  बड़ा पैसा कमा सकते है उसे Direct selling कहते है।


* Direct selling manufacture to customer के सिद्धांत पर काम करती है।


* नौकरी और बिजनेस में क्या अंतर है।

नौकरी :- 

नौकरी करके Liniar income karte hai

नौकरी करके time freedom money freedom नही कर सकते हैं।

नौकरी करके अपने परिवार को 5 खूबसूरत जगह पे नहीं घुमा सकते है।

नौकरी करने वाली के लिए Sundayपूनम की चांद की तरह होता है।

नौकरी करने वाले lunch के पीछे भागता है


* बिजनेस:- 

बिजनेस करने वाले Lavrage income karte है

बिजनेस करने वाले time freedom money freedom करते है

बिजनेस करके अपने परिवार को जब चाहे तब 5 खूबसूरत जगह पे घुमा सकते है

बिजनेस करने वाले के लिए हर दिन Sunday की तरह होता है।

बिजनेस करने वाला life के पीछे भागता है।

         

👉👉👉👉

👇👇👇👇👇👇

                   By :- Raj Aryan 😎😎😎

29 Jul 2020

Motivation shayri

ना थके हैं पाव कभी नाही हिम्मत हारी है
हमने देखे है कई दौर और आज भी सफर जारी है।

25 Jul 2020

कुछ अनमोल वचन by raj Aryan motivation

जिंदा रहने के लिए जिस तरह हवा कि जरूरत है
उसी तरह आपको अगर सफल होना है आपको 
मोटिवेशन कि जरूरत होती है
मोटिवेशन 
कैसा मोटिवेशन
किसी काम को करने के को चीज आपको प्रेरित करता हो आपको जोश भरता हो वो आपके लिए मोटिवेशन है 


आप अगर सफल होते है हो उसका वजह आप है 
और अगर आप असफल होते है तो उसका भी वजह आप ही है न कि कोई और।


Your habbit is your future


भगवान आपको वो नहीं देता जो आपको अच्छा लगता है भगवान आपको वो देता है जो आपके लिए अच्छा है।







23 Jul 2020

अनमोल विचार raj Aryan motivation

Dusro ki soch se adhik kar 
Dikhana hi aapki asli safalta hai।

soch ko apni
Le jao shikhar tak
Ki uske aage sare
Sitare jhuk jaye
N banao apne safar ko
Kisi kashti ka mohtaj
Chalo is shan se ki 
Tufan bhi jhuk jaye.....
Raj Aryan Motivation 


21 Jul 2020

बेहतर सोच ही आपकी जीवन बदल सकती है।

इस दुनिया में सबसे अधिक ताकतवर चीज है तो वह सोच हैं कहा जाता है कि भगवान के बिना  एक
पत्ता भी नहीं हिल सकता है वैसे ही आप बिना सोचे इस
दुनिया में आप कुछ भी नहीं कर सकते है। 


    होकर मायूस न शाम की तरह ढलते रहिए
    जिंदगी एक भोर है सूरज की तरह निकलते रहिए
    ठहरोगे एक पैर पर तो थक जाओगे
    धीरे-धीरे ही सही मगर राह पर चलते रहिए



अपनी तुलना किसी से मत करो। Raj Aryan motivation

 Aap apna tulna kisi se na kare Is duniya me aap khas ho Jo aap kar sakte hai woh kisi ka bap bhi nhi kar sakta hai.aap jaisa Es duniya me bhagwan ne kisi aur Ko banaya hi nhi hai.jab aap paida hue the tab se aapko bhagvan ne sabse alag banaya hai to fir kisi se aap apni tulna kyo karte hai । 
Jis tarah suraj aur chand ki tulna nahi ki ja sakti hai dono apne apne jagah pe perfect hai usi tarah aap khas hai 

Motivational Quets | Raj Aryan motivation

 आप अगर अपने लाइफ में कुछ भी मंजिल को पाना चाहते है तो लोग क्या कह रहे हैं उस पर ध्यान मत दीजिए लोग का अगर सुनिएगा तो कभी भी अपने लाइफ में कुछ नहीं कर पाएंगे।आप अच्छा करेंगे फिर भी लोग बोलेंगे, आप बुरा करेंगे फिर भी लोग बोलेंगे,आप अगर कुछ नहीं भी करते है ऐसे ही बैठे रहते है फिर भी लोग बोलेंगे । लोगों का काम ही है बोलना इसलिए लोगों के अनुसार मत चलिए सुनिए सबकी लेकिन फैसला अपना लेकर ही कोई काम कीजिए




अभी जिसको जो कहना है कहने दो
अपना क्या जाता है 
ये वक्त वक्त की बात है 
और वक्त सबका आता है

       Raj Aryan motivation

Don't Compare yourself | Motivational quotes

आप जो है अपनी आदत कि वजह से है मै जो हूं अपनी आदत कि वजह से हूं इसलिए अपने आप को कभी किसी से तुलना मत कीजिए you are unique।

Aap apne future ko change nahi kar sakte hai lekin agar aap apne me apne habbit ko change kar lete hai to apne future ko jaroor badal sakte hai
Raj Aryan motivation

Motivational quotes for students to work hard in hindi

" असलफता एक चुनौती हैं इसे स्वीकार करो क्या कमी रह गई देखो और सुधार करो बिना कुछ किए जय जयकार नहीं होती कोशिश करने वालो की कभी हार नही ...